छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर अलग-अलग चरण में वोटिंग होनी है। ऐसे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार स्वीप कैंपेनिंग चलाया जा रहा है। जिसमें स्कूल, कॉलेज, और गांव के लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।
इसी बीच रायपुर जिला प्रशासन की ओर से वोटरों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता महा अभियान थीम पर फोटोग्राफी, सेल्फी और रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह कॉम्पिटिशन 17 अक्टूबर यानि आज से शुरू हो रहा है, जो 23 अक्टूबर तक चलेगा। प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार भी दिया जाएगा।
भाग लेने का तरीका
जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के तीन अलग-अलग सेगमेंट है। हालांकि सभी की थीम मतदाता जागरूकता अभियान पर ही है। भाग लेने वाले व्यक्ति को थीम से संबंधित फोटो, रील और वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम या एक्स में पोस्ट करना होगा। साथ ही @Raipur District पर टैग करना होगा। जिला प्रशासन की ओर से अनोखे कंटेंट को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार भी दिया जाएगा।
ऐसे कंटेट भी कर सकते है तैय्यार