नरसिंहपुर थाना करेली अंतर्गत आने वाले ग्राम गोबरगांव में बीते 11 अक्टूबर को वसूली से वापस लौट रहे बंधन बैंक कर्मी पंकज नोरियां के साथ आंखो में मिर्ची डाल कर चाकू से वार कर आरोपियों ने लूटे थे 55 हजार नगदी एक मोबाइल और कंपनी का टेबलेटस इस लूट का खुलासा हुआ है।
थाना करेली में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया थाना प्रभारी आशीष धुर्वे चौकी प्रभारी संजय सूर्यवंशी की मौजूदगी में पत्रकारवार्ता करते हुए जानकारी में बताया कि प्रार्थी पंकज नोरिया की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच टीम का गठन कर मामले की सूक्ष्मता से जांच की गई जिसके अनुसार आरोपियो को जानकारी थी की प्राथी वसूली पर आता है तो एक बड़ी रकम की उम्मीद में उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए पुलिस ने उक्त आरोपियों की पड़ताल की, तो सामने आया कि 3 आरोपी स्थानीय है और 5 आरोपियों को इन्होंने जबलपुर से घटना को अंजाम देने बुलाया था, मामले में संलिप्त सभी 8 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करतें हुए बताया कि टेबलेट उन्होंने नदी में फेंक दिया और फोन किसी को दे दिया है।