भोपाल। MP NEWS : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हमारा वचन पत्र “प्राण जाए, पर वचन न जाए” की तर्ज पर है और जनता के बीच से निकला वचन पत्र है। भाजपा का घोषणा पत्र झूट और जुमलों का पुलिंदा, हम जनता को वचन देते हैं और बीजेपी घोषणा। रागनी नायक ने कहा हम जनता से जुड़े मुद्दे रोज उठाएंगे जिसमे बीजेपी के राज मैं जो घफले घोटाले हुए जैसे व्यापम, नर्सिंग, पटवारी घोटाले, नकली दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाये, गंगा जल पर GST टैक्स लगाना। रागनी नायक ने कहा मध्यप्रदेश मैं 39 लाख बेरोजगार हैं ये सरकारी आंकड़ा है, डिग्री है तो नौकरी गायब, इसी के साथ उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा के राहुल गांधी पर दिए गए अनपढ़ वाले बयान पर कहा की हेमंत बिस्वा कुछ भी कहलें उनका कद इतना बड़ा नहीं है जितना राहुल गांधी का कद बड़ा है, और एक बात और याद रखिए दूसरों को गिराने में लोग खुद भी गिर जाते हैं।