हफीज़ खान/ राजनांदगांव। CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव में आयोजित कांग्रेस की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहर के स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जमकर घेरा।
राजनांदगांव जिले की चार विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसके बाद आज इन प्रत्याशियों ने विधिवत अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के द्वारा नामांकन रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। राजनांदगांव शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पहले साल में 82 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी की शुरुआत की जो आज 130 लाख मैट्रिक टन तक पहुंच गयी है। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 86 लाख से घटकर इसे 61 लाख कर दिया है। वहीं महंगी बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अडानी के महंगे में कोयला खरीदने के चलते बिजली की कीमत बढ़ गई है। राजनांदगांव जिले के चार विधानसभा सीटों में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिले की तीन सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं, तो वहीं अब राजनांदगांव विधानसभा भी जीतेंगे। राजनांदगांव में कांग्रेस द्वारा बाहरी प्रत्याशी मैदान में उतारे जाने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. रमन सिंह को घेरते हुए कहा कि रमन सिंह पहले डोंगरगांव से चुनाव लडे़, फिर राजनांदगांव से लड़ते हैं, रमन सिंह कवर्धा से चुनाव क्यों नहीं लडे़।
कांग्रेस की इस नामांकन रैली में राजनांदगांव विधानसभा की चार सीट डोंगरगांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता बघेल, खुज्जी विधानसभा से भोलाराम साहू और राजनांदगांव विधानसभा से गिरीश देवांगन ने अपना नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस की इस नामांकन रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा भी उपस्थित थे।