भोपाल। MP NEWS : विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्टी में विरोध के सुर निकल रहे है अभी तक भाजपा पार्टी में देखा जा रहा था। लेकिन विगत दिनों जिले के सांसद द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी के नाम की घोषणा करते ही कांग्रेस पार्टी में भी विरोध के सुर फूट पड़े।
कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी अधिकारी रूप से अपने प्रत्याशियो की लिस्ट जारी नहीं की है इसके पूर्व ही पार्टी में विरोध होने लगा है, विगत दिनों जिले के सांसद नकुलनाथ द्वारा आदिवाशी अंचल के दौरे के दौरान सभा को संबोधित करते हुए परासिया विधानसभा के लिए वर्तमान विधायक सोहनलाल वाल्मीक का लेते ही विरोधी कार्यकर्ता एक जुट होकर विरोध दर्ज करा दिया, आज विरोधियों द्वारा प्रेसवार्ता कर अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि अगर टिकिट नहीं बदली जाएगी तो डेहरिया समाज के साथ अन्य समाज भी वर्तमान विधायक का विरोध कर उनके खिलाफ में मतदान करेंगे।