वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में रनों का अंबार लगा रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने आईसीसी की वनडे बैटिंग रैंकिंग (ICC ODI batting ranking) में लंबी छलांग लगाई है. टूर्नामेंट के तीन मैचों में अब तक 72.33 के औसत और 141.83 के धमाकेदार औसत से 217 रन बना चुके ‘हिटमैन’ ताजा रैंकिंग में पांच स्थानों की छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
read more : ODI Ranking : वनडे में नंबर वन गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज, एशिया कप के फाइनल में चटकाए थे 6 विकेट
वनडे बैटिंग रैंकिंग में शीर्ष दो बल्लेबाजों-पाकिस्तान के बाबर आजम और भारत के शुभमन गिल (818 अंक)ने अपनी पोजीशन बरकरार रखी है. बाबर जहां 836 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि गिल उनके पीछे दूसरे स्थान पर हैं.उधर, वनडे बॉलिंग रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood, 660 अंक) से अपने अंकों का फासला बेहद कम कर लिया है. कीवी बॉलर इस समय हेजलवुड से केवल एक रेटिंग प्वाइंट पीछे है.बैटिंग की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बैटर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने तीन स्थान की प्रगति की है और वे अब तीसरे नंबर पर जा पहुंचे हैं. डिकॉक ने टूर्नामेंट में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो लगातार मैचों में शतक जमाए थे।
आईसीसी ने जारी की वनडे रैंकिंग
दरअसल, आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। विश्व कप 2023 में तूफानी बैटिंग कर रहे रोहित शर्मा को हालिया रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है। रोहित ने पांच स्थान की छलांग लगाकर नंबर 6 पर विराजमान हो गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा 684 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 11वें नंबर पर थे।अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद रोहित के रेटिंग प्वाइंट्स में उछाल देखने को मिला। रोहित को 35 रेटिंग प्वाइंट का फायदा मिला और वह छठे स्थान पर 719 प्वाइंट्स के साथ मौजूद हैं।पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने आठवीं बार विश्व कप मैच जीता और इस ऐतिहासिक जीत में रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन की पारी खेली थी। इस तूफानी पारी के बाद रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे रैंकिंग में बंपर फायदा हुआ है।