छिंदवाड़ा। MP NEWS : नवरात्रि प्रारंभ होते ही कोलयंचल क्षेत्र में माँ शक्ति की आराधना के लिए भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है माँ हिंगलाज मंदिर अंबाड़ा में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है इस मंदिर में इस वर्ष 3251 कलश की स्थापना की गई है और 160 आजीवन कलशों की मरणोपरांत भी स्थापना की जाती है । परासिया विधानसभा के अंबाड़ा ग्रामपंचायत में माँ हिंगलाज मंदिर देश का एक मात्र मंदिर है जो विश्व मे दो ही स्थान पर माँ हिंगलाज मंदिर स्थापित है एक पाकिस्तान के ब्लूस्तान में और दूसरा छिंदवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा में।
जानकारी के अनुसार माँ हिंगलाज स्वयं ही इस स्थान पर प्रकट हुई थी । इस मंदिर की ख्याति जिले के साथ प्रदेश और देश मे होने के कारण यहां देश व विदेश से प्रतिवर्ष भक्तों द्वारा दीप प्रज्वलित किये जाते है। इस वर्ष मंदिर में 3251 कलशों की स्थापना की गई है। 160 वे भी कलश है जो भक्तों के मरणोपरांत भी यहां स्थपित किये जाते है । माँ हिंगलाज की महिमा इस प्रकार है कि समीप में स्थित अंडरग्राउंड कोल माईस में हमेशा दुर्घटना होती थी जिससे कई कामगारों की जान जाती थी जिसके कारण खदान चलाने में कोल प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिस दिन से प्रबंधन द्वारा माँ के मंदिर की व्यवस्था देख रेख और पूजा पाठ की जिम्मेदारी ली उस दिन से खदान में दुर्घटना कम हो गई। वर्षो पुराने इस मंदिर में आकर भक्त जो भी मनोकामना माँ से करते है वह जल्द ही पूर्ण हो जाती है, जिसके कारण देश विदेश से भक्त आकर पूजा अर्चना करते है। मंदिर समिति द्वारा आने बाले भक्तों के लिए दोनों टाइम भंडारे की व्यवस्था की जाती है जिससे भक्तों को भोजन प्रसाद के लिए भटकना नही पड़ता है ।