देश में शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट तय कर दिए हैं. आज कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल चुके हैं, जबकि कई शहरों में अभी भी ईंधन की कीमत स्थिर बनी हुई है. हालांकि देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं.
read more : Petrol Diesel Prices:पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे घटकर 96.76 रुपये लीटर और डीजल 21 पैसे घटकर 89.93 रुपये लीटर बिक रहा है. वाराणसी में 16 पैसे पेट्रोल के दाम बढ़कर 97.05 रुपये और डीजल 16 पैसे बढ़कर 90.24 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 96.66 रुपये और डीजल 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 2 रुपये बढ़कर 108.21 रुपये लीटर और डीजल 2 पैसे बढ़कर 93.48 रुपये लीटर बिक रहा है. जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं बिहार के पटना में पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 107.59 रुपये और डीजल 32 पैसे बढ़कर 94.36 रुपये लीटर बिक रहा है.
कच्चे तेल की कीमत में उछाल
कच्चे तेल की कीमत में आज भी उछाल जारी है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.87 फीसदी की उछाल के साथ 89.14 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.21 फीसदी गिरकर 93.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है