मध्य प्रदेश, जबलपुर : BREAKING : विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है, जहां जबलपुर की दो विधानसभा सीटों के प्रत्याशी के नाम भी दूसरी लिस्ट में शामिल किए गए हैं, पनागर विधानसभा से राजेश पटेल को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वही कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विनोद श्रीवास्तव की नाराजगी सामने आई है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एक पत्र लिखते हुए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है.
इन्हें भी पढ़ें : MP NEWS : कांग्रेस में आलोट और जावरा के सीटों में प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत के स्वर, अन्य टिकट के दावेदारों के समर्थक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश
कांग्रेस नेता विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार पिछले 15 वर्षों से वह पनागर विधानसभा में कार्य कर रहे हैं उसके बाद भी ऐसे व्यक्ति को पार्टी के द्वारा टिकट दिया गया जिसको पूर्व में पार्टी के द्वारा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया था, वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि राजेश पटेल के द्वारा पनागर विधानसभा में लगातार कांग्रेस को हराने के लिए कार्य किया जाता था, जिसको लेकर कई बार पार्टी के प्रदेश नेतृत्व तक शिकायत की गई थी, उसके बाद भी कांग्रेस पार्टी के द्वारा राजेश पटेल को टिकट दी गई.
वहीं उन्होंने ऐलान किया कि वह कांग्रेस की विचारधारा को लेकर पनागर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे, जहां भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर के बीच अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विनोद श्रीवास्तव पनागर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.