रक्षा मंत्रालय और इजरायल की सेना ने लेबनान सीमा के पास उत्तरी शहर किर्यत शमोना से नागरिकों को हटने के लिए कहा है. इस निकासी आदेश को रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने मंजूरी दे दी थी. इस आदेश इस आशंका के बीच आया है कि इजरायल-हमास की जंग एक बड़े क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकती है.
इजरायली सेना का बड़ा बयान
इजरायल, हमास पर सबसे बड़ा वार करने की तैयारी में है. इजरायली सेना ने कहा कि 30 मासूम अब भी आतंकियों के कब्जे में हैं. इजरायल को सुरक्षित करने के लिए “सब कुछ” और “कुछ भी” के लिए तैयार हैं.
दो अमेरिकी बंधकों को रिहा किया गया
हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को रिहा किया. बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी को अमेरिकी सेना को सौंपा. जो बाइडेन ने रिहाई के बाद उनसे फोन पर बात की. 10 अमेरिकी बंधक अब भी हमास के कब्जे में हैं.हमास-इजरायल युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने आतंकियों को वॉर्निंग देते हुए कहा कि कीमत चुकानी होगी. वहीं, रूस ने इजरायल-हमास युद्ध के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, ब्रिटेन के पीएम सुनक ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से बात की।