प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर के ऐतिहासिक किला स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिय, नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित संजय स्कूल के पुराने और नए छात्र शामिल होंगे. पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटा सिंधिया स्कूल में बिताएंगे. पीएम के आगमन को लेकर संध्या स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और सिंधिया एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी होंगे शामिल ।
माधव अवार्ड-2023 भी प्रदान करेंगे
पीएम एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. इसके बाद यहां से न्यू मल्टीपरपज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की आधारशिला रखेंगे और सिंधिया स्कूल की परंपरा को दर्शाते हुए डाक टिकट का अनावरण करेंगे. पीएम इस दौरान माधव अवार्ड-2023 भी प्रदान करेंगे. समारोह में सालभर अलग-अलग क्षेत्रों में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, तकनीकी विज्ञान मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के अग्रणी सिंधिया स्कूल में पीएम मोदी का आगमन हो रहा है. व्यस्तता में समय निकालकर PM हमारी संस्था में आ रहे हैं
ये है पीएम मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले शाम 4.30 बजे ग्वालियर स्थिर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. यहां से पीएम हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल के लिए रवाना होंगे. जहां वह 4.55 बजे पहुंचेंगे. पीएम मोदी सिंधिया स्कूल में शाम 5 से 6.30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे. इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पीएम मोदी शाम 6.35 बजे एयरफोर्स स्टेशन के लिए रवाना होंगे. कार्यक्रम स्थल को ग्वालियर किले की तर्ज पर तैयार किया गया है. इस दौरान पीएम मोदी पौधारोपण भी करेंगे, साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वह छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी जायजा लेंगे. इस कार्यक्रम में करीब पांच हजार लोग शामिल होंगे।