OnePlus Open को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 7.82 इंच AMOLED इनर डिस्प्ले, 120Hz तक रिफ्रेश रेट समेत हैसलब्लैड-ब्रांडेड रियर कैमरा से लैस है।
फीचर्स:
यह ड्यूल सिन पर काम करता है। इसमें एंड्रॉइड 13 दिया गया है जो OxygenOS 13.2 पर चलता है। इसमें 7.82 इंच (2268×2440 पिक्सल) 2K फ्लेक्सी-फ्लूइड LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। इसमें 1-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट दिया गया है। 2800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। यह 1440Hz पल्स-विद्थ मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग का सपोर्ट दिया गया है। एक्सटर्नल डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.31 इंच (1116×2484 पिक्सल) 2K LTPO 3.0 सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 1-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट दिया गया है। 2800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है।मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि इस डिवाइस की कीमत 1,00,000 रुपये से अधिक है।
बात कैमरा की
OnePlus Open क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है। इसमें एड्रेनो 740 जीपीयू दिया गया है। इसमें 16GB LPDDR5x रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS), 85-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और 1/1.43-इंच Sony LYT-T808 पिक्सेल स्टैक्ड CMOS सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
बात बैटरी की
कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 4800mAh बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हैंडसेट के साथ 80W चार्जर दिया गया है। इसमें ट्राई-स्टेट अलर्ट स्लाइडर है।