रायपुर। RAIPUR NEWS : 20 अक्टूबर को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर द्वारा आयोजित रायपुर सेक्टर अंतर महाविद्यालयीन बास्केटबॉल (महिला) प्रतियोगिता में रायपुर सेक्टर के 9 महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल को खेलभावना से खेलना चाहिए. कार्यक्रम में डॉ. रामानंद यदु, वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी चिन्हित महाविद्यालय, पर्यवेक्षक के रूप में रीना ध्रुव, गोपाल क्रीड़ाधिकारी, शास. देवेन्द्र नगर महाविद्यालय उपस्थित थे।
खेल निर्णय
प्रथम सेमीफाइनल – गुरुकुल महाविद्यालय एवं शास. देवेन्द्र नगर महाविद्यालय के मध्य हुवा जिसमें 13/6 से शास. देवेन्द्र नगर महाविद्यालय विजयी रही।
द्वितीय सेमीफाइनल – पैलौटी महाविद्यालय एवं शास. दु. ब. महिला महाविद्यालय के मध्य हुवा जिसमें 8/5 से शास. दु. ब. महिला महाविद्यालय विजयी रही।
फ़ाइनल मैच – शास. देवेन्द्र नगर महाविद्यालय एवं शास. दु. ब. महिला महाविद्यालय के मध्य हुवा जिसमें 8/5 से शास. दु. ब. महिला महाविद्यालय विजयी रही।
पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में विजेता, उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया. इस प्रतियोगिता में रायपुर सेक्टर टीम का गठन किया गया जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. समस्त जानकारी संयोजक सचिव डॉ. कर्मिष्ठ शंभरकर, क्रीड़ा अधिकारी, शास. दु. ब. महिला महाविद्यालय ने दी।