रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का दफ्तर अगले सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। बताते हैं, आयोग के मेम्बर समेत कुछ कर्मचारियों की कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी। एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट कराया गया।
ALSO READ – होटल मालिक ने दिखाई दरियादिली…. कोविड मरीजों के इलाज के लिए होटल में की नि:शुल्क व्यवस्था, रहने के साथ, खाने-पीने की मिलेगी सुविधा
कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव आते ही शांति नगर स्थित आयोग के दफ्तार में हड़कंप मच गया। बताते हैं, सदस्य समेत चार लोग रायपुर आफिस और दो भिलाई दफ्तर में पाॅजिटिव मिले। इसके बाद आयोग को बंद कर दिया गया।
ALSO READ – 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम ने कंटेंमेंट जोन का किया निरीक्षण… गाड़ी पार्किंग की अव्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी
सूत्रों के मुताबिक आयोग के सदस्य अरूण शर्मा, चेयरमैन के भृत्य समेत आधा दर्जन कर्मचारी कोरोना संक्रमित आने के बाद आयोग के अधिकारियों ने यह कदम उठाया है।
छह में से दो को अस्पताल में भरती कराया गया है। इनमें मेम्बर अरूण शर्मा और चेयरमैन के भृत्य को अस्पताल में भरती कराया गया है। बताते हैं, भृत्य किसी और मामले की जांच कराने अस्पताल पहुंचा था, मगर कोरोना की जांच में उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आ गई।इन मरीजों के मिलने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का कार्यालय अगले सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।