रायपुर। RAIPUR NEWS : दशहरा पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व माना जाता है, इस बार इस पर्व के अवसर पर रायपुर पुलिस के द्वारा एक अनूठी पहल की गई है, जहां लगातार बढ़ते साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइबर ठग रूपी का एक रावण का पुतला निर्माण कराया है। यह पुतला रायपुर के मरीन ड्राइव के पास लगाया गया है। इस पुतले में पूरी प्रक्रिया को दर्शाया गया है कि किस प्रकार से साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिए जाते हैं। जो कि लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है, इस रावण का दहन दशहरा के दिन रायपुर पुलिस के द्वारा सिविल लाइन थाने में किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर अपराध के बढ़ते कुप्रभाव को रोकना व जागरूक करना है।