उन्हेंल। Charming Tableaus : नवरात्रि के अवसर पर नगर के माता मंदिरों व मुख्य चौराहों पर मां दुर्गा के पंडालो को आकर्षक झांकियां से सजाएं गए और माँ दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई। मां दुर्गा की एक झलक पाने श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें लग रही है।
नवरात्रि के अवसर पर नगर के प्राचीन माता मंदिर लालबाई फूलबाई माता मंदिर एवं कालिका मंदिर उन्हैंल स्टेशन पर प्रतिदिन महा आरती और गरबा आयोजन होता है। जिसमें सैकड़ों महिलाओं और पुरुष सम्मिलित होते हैं। मंदिर मे श्रद्धालु दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रहती है। वहीं देवी दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पंडालों में पहुंच रहे हैं, नगर सहित देश भर में दुर्गा उत्सव की धूम है. जगह-जगह मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित कर आकर्षक झांकी सजाई गई है। एवं उन्हेल रेलवे स्टेशन पर मां की प्रति दिन माँ की आराधना मे गरबे का आयेजन करके प्रेस क्लब का सम्मान किया गया। इसी क्रम में आज नवरात्रि का आखरी दिन है आज दुर्गा नवमीं पर माता रानी की विशेष हवन पूजा अर्चना की जा रही है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक तरीके से माता रानी की झांकियां चल समारोह निकाला गया. चल समारोह नगर के प्रमुख मार्ग से होता हुआ वापस मंदिर में समापन हुआ।