सीहोर। MP NEWS : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी रंगत में रंगे नजर आ रहे हैं। नामांकन भरने के तीसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह जिले सीहोर की इच्छावर तहसील के ग्राम दिवड़िया पहुंचे, जहां उन्होंने सात बार के भाजपा विधायक और पूर्व राजस्व मंत्री व भाजपा प्रतयाशी करण सिंह वर्मा के समर्थन में ग्राम दिवड़िया में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ हर बार ये रोना रोते थे कि पैसे ही नहीं है, शिवराज ने कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब पैसे नहीं थे तो सरकार क्यो बनाई, नेता को रोना नहीं चाहिए, समाधान निकालना चाहिए। इस मौके पर शिवराज ने अपनी सरकार की योजना गिनाते हुए कहा कि मेरा और जनता का साथ कोई छुड़ा नहीं सकता।
उन्होंने जनता से कहा कि मेरी योजनाओं को और आगे लाने के लिए इस बार भी भारी मतों से एक बार फिर मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाए, इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा योजनाओं को बंद किया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने हमेसा जन हितैषी योजना बनाकर जनता को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया है, हमें याद है कि कमलनाथ के नेतृत्व से बनी 18 माह की सरकार ने जिस तरह से बीजेपी सरकार की महत्वपूर्ण योजना बंद की उससे जानता काफी गुस्से में रही है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी रिकार्ड मतों से चुनाव जीतने जा रही है।