गरबा खेलते समय आया हार्ट अटैक और जान चली गई, 10 से अधिक लोगों की मौत
- गुजरात में 24 घंटे के भीतर 10 से अधिक लोगों की मौत
- गरबा खेलते समय आया हार्ट अटैक और जान चली गई
- गुजरात सरकार ने कार्यक्रम स्थलों के पास मौजूद सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने का दिया निर्देश
गुजरात में नवरात्रि के अवसर पर चल रहे गरबा आयोजनों के दौरान बीते एक दिन में दिल का दौरा पड़ने से कम से कम 10 लोगों की मौत होने की खबर है। ये सभी अचानक आई मौते ‘गरबा’ के दरमियान नृत्य करते हुवे आने की खबर है। इस दरमियान पुरे राज्य में कुल 500 से अधिक एम्बुलेंस काल भी रिकार्ड की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में सबसे कम उम्र 17 साल थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे के दौरान एंबुलेंस सेवा के लिए 500 से अधिक कॉल की गईं और सरकार ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही गरबा आयोजकों से सभी आवश्यक उपाय करने को कहा गया है, जिसमें यह सुनिश्चित करना भी शामिल है कि लोगों को अस्वस्थ महसूस होने पर अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध हैं।