24 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है. इस खास दिन को मनाने के पीछे सबसे बड़ा कारण है लोगों को पोलियो टीकाकरण के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना. इस दिन पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी दुनिया में पोलियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. इसकी शुरुआत सबसे पहले रोटरी इंटरनेशनल द्वारा की गई थी. इसी दिन जनस साल्क का बर्थडे होता है
read morre: भारत में अब कोरोना वायरस की पहचान नाली और गटर की गंदगी से होगी, राजधानी समेत शहर भी हुए चयनित
पोलियो को पोलियोमाइलाइटिस के नाम से भी जाना जाता है.यह पोलियो वायरस के संक्रमण के कारण होता है.जो रीढ़ की हड्डी की नसों को सबसे पहले अपना शिकार बनाती है. जिसके कारण पूरे शरीर में लकवा मार सकता है. इससे मौत भी हो सकती है. क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, पोलियो वायरस पहले आपके गले और फिर आपकी आंतों को संक्रमित करता है.इसकी वजह से फ्लू जैसे लक्षण नजर आते हैं.इसके बाद संक्रमण आपके मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करता है.यह एक संक्रामक रोग है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है.
पोलियो कैसे फैलता है?
शौचालय जाने के बाद ठीक से हाथ न धोना
गंदे पानी से पीना या खाना बनाना
किसी संक्रमित व्यक्ति के थूक, लार या मल के संपर्क में आना
गंदे पानी में तैरने से
गंदा खाना खाने से
इसके लक्षण क्या हैं?
गला खराब होना
बुखार
सिरदर्द
पेट दर्द
उल्टी
दस्त
थकावट
गर्दन और पीठ में अकड़न
मांसपेशियों में दर्द
पैर या हाथ हिलाने में परेशानी होना