नर्मदापुरम। INTERESTING NEWS : जिले से अनोखा मामला समाने आ रहा है, यहाँ सांप का रेस्क्यू किया गया और उसकी जान बचाने के लिए एक पुलिस आरक्षक द्वारा सांप के मुँह में ऑक्सीजन दिया गया। इसके साथ ही सांप के शरीर से कीटनाशक को निकाल कर उसकी जान बचाई गई। यह सब सेमरी हरचंद के दवा कॉलोनी क्षेत्र में हुआ।
बता दें आरक्षक अतुल शर्मा द्वारा 2008 से लेकर अभी तक लगभग 500 सांपों का रेस्क्यू किया जा चुका है, लेकिन यह पहला मामला था जिसमें किसी सांप की जान बचाना था, डिस्कवरी चैनल से सीखा और सांप की जान आज बचा ली। सेमरी हरचंदथाने में पदस्थ मनीष दुबे ने आज बुधवार को एक सांप जो की पानी पाइप लाइन में घुसा हुआ था, जिसे निकालने के लिए लोगों ने कीटनाशक को पानी में मिलाकर पाइपलाइन में डाल दिया। जिसके बाद सांप बेहोश हो गया, इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने सेमरी हरचंद में पदस्थ आरक्षक अतुल शर्मा को दी, उन्होंने तुरंत पहुंचकर सांप को पहले पाइप से निकलने का काम किया और उसके बाद अपने मुंह से सांप को ऑक्सीजन देकर उसे फिर से नई जिंदगी।
अतुल शर्मा ने बताया कि सांप के शरीर में गंदा पानी चला गया था, साथ ही कीटनाशक के कारण वह बेहोश हो गया था और मरने की स्थिति में आ गया था, उसके शरीर से कीटनाशक भरे पानी को बाहर निकाला गया, साथ ही मुंह से उसे पर्याप्त ऑक्सीजन देकर एकांत स्थान पर छोड़ा गया, कुछ देर बाद सांप फिर से ठीक हो गया और अपने स्थान के लिए वहां से निकल गया।
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पुलिस आरक्षक ने अपने मुँह से सांप के मुँह में सांस देकर सांप की जान बचाई है, बताया जा रहा है कि सांप पानी पाइप लाइन में घुसा हुआ था, जिसे निकालने के लिए लोगों ने कीटनाशक को पानी में मिलाकर पाइपलाइन में डाल दिया। #Trending #ViralVideos #snack pic.twitter.com/AAAdahvS7S
— Neeraj Gupta (@NeerajG43770637) October 25, 2023