मध्यप्रदेश : MP NEWS : सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत ग्राम डेठी, गंजाल चेक पोस्ट पर एसएसटी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से लगभग 15 लाख रूपये नगदी जब्त किये है। चेकिंग के दौरान एक कार क्रमांक MP 47 CA 4830 के चालक की कार में रखे बैग को चेक किया। इसमें रखे नकदी 15,98,631 रुपये मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR NEWS: आचार संहिता में एक्शन मोड़ में पुलिस: चेकिंग के दौरान बैग से 7 लाख 58 हजार रूपये बरामद, आरोपी गिरफ्तार
मौके पर SST टीम के अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी दीप्ती चौधरी को सूचित किया गया, जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर इस राशि को जब्त कर लिया गया। तहसीलदार राकेश खजूरिया ने बताया की उक्त युवक से जब पूछताछ की गई तो वो राशी से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, उसके द्वारा बताया गया की वो मेले में झूले लगाने का कार्य करता है और उसका ही पैसा है जिसके चलते पैसे की जब्ती कर जिले की जो समिति है उसके सुपुर्द किया गया है।
आपको बता दें की विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले की सीमा में चैकपोस्ट में नकद राशि, अवैध शराब, कपड़े, शस्त्र तथा अन्य संदेहास्पद वस्तुओं की आवाजाही पर निगरानी रखने एवं अवैध पदार्थों के परिवहन संबंधी शिकायतों पर सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश एसएसटी प्रभारियों को दिए गए है। जिसके बाद सभी चेकपोस्टों पर सघन जांच जारी है और इस तरह की कार्यवाहीयों में तेजी आ रही है।