ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। SPORT NEWS : मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन सीनियर 700 एस टेनिस टूर्नामेंट 04 नवम्बर से इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर ने बताया कि भारत के इतिहास में पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आयोजन की मेजबानी इंदौर को मिली है। यह टूर्नामेंट 04 से 10 नवम्बर तक इंदौर टेनिस क्लब परिसर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में देश भर के 350 से ज्यादा सीनियर खिलाड़ी शिरकत कर रहे है। पुरुष व महिला वर्ग में हो रहे इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 30+, 35+, 40+, 45+, 50+, 55+, 60+, 65+, 70+ व 75+ के एकल, युगल व मिक्सड युगल के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं महिला वर्ग में 35+ व 45+ के एकल व युगल मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट के लिए बड़ी संख्या में प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। इस टूर्नामेंट में सफल होने पर मिलने वाले अंक खिलाडियों को उनकी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में महत्वपूर्ण होंगे। टूर्नामेंट के मैच रैफरी एंटोन डिसूजा (व्हाइट बैच रैफरी, महाराष्ट्र) नियुक्त किए गए है। वहीं टूर्नामेंट निदेशक अर्जुन धूपर होंगे। टूर्नामेंट की तैयारियां अंतिम दौर में है। इंदौर टेनिस क्लब के सभी छह कोर्ट पर मैचेस होंगे ।