अगर आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश में मिले उपहारों को अपना बनाना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. आज से नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट्स में एक्जीबिशन शुरू हो गई है. इसमें एग्जीबिशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछले कुछ सालों में मिले स्मृति चिह्नों और उपहारों को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है.
आप वेबसाइट pmmementos.gov.in पर विजिट करके इन गिफ्ट्स को खरीद सकते हैं. इस बार 64 लाख रुपए से लेकर मात्र 100 रुपए तक के गिफ्ट्स को इस बार पब्लिक के सामने रखा गया है. फिलहाल इन 912 तोहफों में
से 150 गिफ्ट्स आइटम्स को दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट्स में डिस्पले के लिए रखा गया है. हालांकि आप अगर इनमें से किसी भी आइटम को खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा लेना होगा।
बेस प्राइस 55 हजार 100 रुपए रखा गया है
दीपावली के समय अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी को ये राम दरबार तोहफे में दिया था. इसका बेस प्राइस 55 हजार 100 रुपए रखा गया है. इसकी भी ऑक्शन में काफी डिमांड है. वहीं सबसे सस्ते आइट्मस में कोलकाता के कालीघाट से आई काली देवी की इस फोटो है, जिसका बेस प्राइज बस 100 रुपए है. हालांकि पिछली बार 100 रुपए कीमत की एक आइटम 20000 से ज्यादा में खरीदी गई थी. चंदन की लकड़ी से बनी वीणा राजस्थान के एक कलाकार ने बनाई है. वीणा में राम दरबार, शिव पार्वती, राधा कृष्ण और नृत्य करते भगवान श्री गणेश को खूबसूरती से उकेरा गया है