Xiaomi 14 Pro : स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने अपने दो पावरफुल स्मार्टफोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro को पेश कर दिया है. इन दोनों स्मार्टफोन में आपको तगड़ा प्रोसेसर मिल रहा है.
इन्हें भी पढ़ें : OnePlus Ace 2 Pro : 5000mAh की दमदार बैटरी और तगड़े फीचर के साथ ये स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत
Xiaomi 14: फीचर्स
स्मार्टफोन में 6.36-इंच की 1.5K OLED 12-बिट 120Hz डिस्प्ले मिल रही है. इसकी पीक ब्राइटनेस 3,000nits तक है. स्मार्टफोन में 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 है. Xiaomi 14 न्यू HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. फोन में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है, इसके अलावा 4,610mAh की बैटरी मिल रही है.
Xiaomi 14 Pro के फीचर्स
- शाओमी 14 प्रो में 6.73-इंच की K AMOLED 120Hz 12-बिट डिस्प्ले मिल रही है.
- ये वेरिएंट भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर से लैस है.
- फोन न्यू HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलता है.
Xiaomi 14 Pro : कैमरा और बैटरी
फोन में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सोपर्ट मिल रहा है. फोन में 4880mAh की बैटरी मिलती है. फोटो और वीडियोग्राफी के लिए बैक रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है.
Xiaomi 14 Pro : कीमत
इन दोनों फोन को चाइना में लॉन्च किया गया है, जल्द ही इसे भारत में भी पेश किया जाए. Xiaomi 14 के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (करीब 45,000 रुपये) है. इसके अलावा Xiaomi 14 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत की बात करें तो ये आपको CNY 4,999 (करीब 56,500 रुपये) का पड़ेगा.