आचार संहिता के नाम पर किया परेशान, मीना बाजार बंद करवाया भगाया…
जगदलपुर : बस्तर दशहरा में आए लोगों को मंदिर के पास भी खड़ा नहीं होने दिया गया….
निर्वाचन अधिकारी ने कहा मीना बाजार से निकला ना गलत…
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में शामिल होने बस्तर सहित देश-विदेश अन्य राज्यों से हजार लोग जगदलपुर पहुंचे अलग-अलग क्षेत्र से आए आदिवासी मेहमान दशहरा पर्व की रस्म में शामिल होते हैं
और रात को मीना बाजार , सिरहासार चौक ,दंतेश्वरी मंदिर के सामने वाले हिस्से में घूम कर रात काट लेते हैं और सुबह बस का संचालन शुरू होते ही अपने गांव के लिए निकल जाते हैं।
लेकिन इस वर्ष प्रशासनिक लापरवाही के कारण अंदरूनी गांव से आए मेहमानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा दरअसल पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देकर पहले रात में मीना बाजार बंद करवाया इसके बाद इसके बाद मीना बाजार, सिरहासार चौक, दंतेश्वरी मंदिर का पूरा इलाका खाली करवा दिया।
सुकमा ,बीजापुर, दंतेवाड़ा आदि इलाके से आए लोगों ने कहा कि साल में एक बार बस्तर दशहरा जगदलपुर में शामिल होने आते हैं यहां कोई होटल या सराय तो नहीं है ऐसे में रात घूम कर कटती है अगले दिन सुबह बस से वापस गांव चली जाते हैं
लेकिन इस बार सब कुछ बंद था पुलिस ने धक्के देकर जगह-जगह से भगाया। बेवजह परेशान किया।
बस्तर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के ने कहा कि मेला या मीना बाजार बंद करवा कर बाहर निकालना गलत है ऐसा कोई आदेश प्रशासन का नहीं था यदि आचार संहिता का हवाला दे तो दशहरा भी नहीं मनाया जाना चाहिए था।, लेकिन धार्मिक मान्यताएं वह पर्व त्योहार इन सबसे अलग है लेकिन ऐसा नहीं होता है वह मामले की जानकारी ले रहे हैं भविष्य में इस तरह की दिक्कत ना हो इसकी व्यवस्था की जाएगी।