सीधी कमर्जी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है । यहां सोन नदी पुल गऊघाट पर मिनी हाइवा खड़ा रहने की वजह से क्रॉसिंग ले रहे दो मोटरसाइकिल आमने सामने की भिडंत हो गई । इस हादसे में में तीन लोगो में से एक की मौत,दो लोगो की हालत गंभीर है । जिसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुए जब दोनो मोटरसाइकिल सवार युवक सोन नदी पर पुल से किनारे खड़ी मिनी हाइवा से अचानक क्रॉसिंग ले रहे थे। हादसा इतना भयानक था की हाइवा में लोड स्टील युवक के अंदर जा घुसे,जिसमे एक युवक ने तत्काल मौके पर ही अपनी जान गवा बैठा जबकि अन्य दो लोगो की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।