राजनॉदगॉव। कोरोना से जान गंवाने वाले मृतकों के शव के दाह संस्कार को लेकर राजनांदगांव में छिड़ा विरोध अभियान फिर से तेज हो गया है। वार्डों में इस बीमारी से बेमौत मारे जा रहे मृतकों की अलग-अलग क्षेत्रों में अंत्येष्टि किए जाने को लेकर मोहल्लों में प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को चिखली वार्ड के लोगों ने सडक़ में उतरकर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार रायपुर में स्थानीय स्टेशनपारा के एक व्यक्ति की कोरोना से हुई मौत के बाद उसके शव को दाह संस्कार के लिए चिखली मुक्तिधाम ले जाने की तैयारी थी। इस बात की भनक लगते ही चिखली के लोगों ने विरोध किया। वार्डवासियों को एक भ्रामक खबर यह मिली थी कि रायपुर से किसी दूसरे व्यक्ति के शव को मुक्तिधाम लाया जा रहा है। इस भ्रम के कारण विरोध के लिए वार्ड के लोग एकत्रित हो गए। इसी बीच निगम आयुक्त सीके कौशिक ने मामले में दखल देते हुए लोगों को समझाया और इस बात पर सहमति बनी कि मृतक जिस वार्ड का होगा उसी वार्ड के मुक्तिधाम में अंत्येष्टि की जाएगी।
ALSO READ – BIG BREAKING : केंद्रीय कानून मंत्रालय ने जारी किया आदेश… अधिवक्ता रमाकांत मिश्रा बने असिस्टेंट साॅलिसिटर जनरल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में देखेंगे केंद्र सरकार के मामले
प्रदर्शन करने ने बताया कि बाहरी लोगों की पहले भी यहां के मुक्तिधाम में दाह संस्कार किया गया है। अब प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि मृतकों के शव को संबंधित क्षेत्रों में अंत्येष्टि की जाएगी। इस बीच चिखली चौक में आज भारी तनाव की स्थिति निर्मित रही। पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में स्थिति को आपसी चर्चा के बीच सुलझा लिया गया।