राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में लाॅक डाउन घोषित किया गया है। विगत 23 दिनों से जारी इस लाॅक डाउन की वजह से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूलों को अनिश्चितकाल और आगामी आदेश तक के लिए बंद रखे जाने का फरमान जारी किया है। इससे तमाम शिक्षक अब तक अवकाश का लुत्फ उठा रहे थे, लेकिन राजनांदगांव कलेक्टर ने जिले के ज्यादातर शिक्षकों को काम पर लगा दिया है। इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक शिक्षकों की भी ड्यूटी अलग-अलग व्यवस्थाओं में लगायी गयी है। इस कड़ी में राजनांदगांव के कई शिक्षकों की ड्यूटी चेकपोस्ट में लगाई गयी है।
कलेक्टर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के बचाव, रोकथाम के लिए छुईखदान में छुईखदान- खैरागढ़ मुख्य मार्ग, गंडई में गंडई-दुर्ग मुख्य मार्ग तथा गंडई-कवर्धा मुख्य मार्ग को सील कर दिया गया है। इन रास्तों में खाद्य व सब्जी, दवाओं को छोड़कर सभी व्यक्तियों की आवाजाही रोक दी गयी है। लिहाजा चेकपोस्ट पर मानिटरिंग के लिए अधिकारियों के साथ शिक्षकों की भी ड्यूटी लगायी गयी है।
शिक्षकों की ड्यूटी अलग-अलग शिफ्टों में लगी है, कुछ शिक्षकों को रात्रि में भी इस चेकपोस्ट पर निगरानी करनी होगी। अलग-अलग शिफ्ट में अधिकारियों के साथ दो-दो शिक्षकों की तैनाती की गयी है। रात में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक की जहां नाईट ड्यूटी होगी, तो वहीं दूसरी पाली में शि7कों की ड्यूटी सुबह 6 से दोपहर 2 और और तीसरी पाली में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगी।