विशाखापत्तनम: BREAKING : आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हो गया है। विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रगडा पैसेंजर ट्रेन के बीच पीछे से टक्कर हो गई, जिसकी वजह से पैसेंजर ट्रेन 3 डिब्बे पटरी से उतर गई। खबर है कि इस हादसे में कथित तौर पर 3 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल है।
इन्हें भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : चलती ट्रैन से गिरी मासूम, 6 किलोमीटर की दुरी पर इस हालत में मिली
बताया जाता है कि, विशाखा से पलासा जा रही एक विशेष यात्री ट्रेन सिग्नल की कमी के कारण कोथावलसा मंडल के अलमंदा-कंटाकापल्ली में पटरियों पर रुक गई थी। उसी समय उसके पीछे आ रही विशाखा-रायगड़ा ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई।
रेलवे बोर्ड के डीआरएम ने बताया कि बचाव दल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। ट्रेनों के टकराने से घटनास्थल पर बिजली के तार टूट गए। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी हो रही है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
CM ने मौके पर ज्यादा से ज्यादा एंबुलेंस भेजने के दिए निर्देश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के निकटतम ज़िलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से अधिक से अधिक एंबुलेंस भेजने का आदेश दिया है। सीएम ने अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए आसपास के अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने का भी आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने पुलिस और राजस्व सहित अन्य विभागों के समन्वय के लिए भी आदेश जारी किए हैं, जिससे घायलों को जल्द चिकित्सा सेवाएं मिलें।
हेल्पलाइन नंबर
रेलवे नंबर-