भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार यानि आज नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन रहेगा।
read more : CG Assembly Election 2023 : द्वितीय चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि कल, 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक 474 अभ्यर्थियों ने भरे 740 नामांकन
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार को दतिया में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती का नामांकन पत्र जमा कराएंगे। वे पहले पीतांबरा मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करने के बाद पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध के आवास जाएंगे। यहां से राजेंद्र भारती का नामांकन जमा कराने के बाद सभा को संबोधित कर झांसी होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे। वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव खरगोन में पार्टी के सभी प्रत्याशियों का नामांकन पत्र जमा कराने के बाद सभा को संबोधित करेंगे।
मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे
चुनाव को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सोमवार (30 अक्टूबहर) को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर, नर्मदापुरम, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बालाघाट और सिवनी, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक आगर, शाजापुर, शुजालपुर और सुसनेर, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बिछिया, लांजी, बालाघाट और मंडला, प्रदेश शासन के मंत्री गोपाल भार्गव मान्धाता और खंडवा, सांसद मनोज तिवारी रायसेन, सतना, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा उज्जैन ग्रामीण, प्रदेश महामंत्री और सांसद कविता पाटीदार रतलाम और उज्जैन ग्रामीण में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.