भोपाल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीन दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे का आज आखिरी दिन है. आज शाह इंदौर और ग्वालियर चंबल संभाग की संभागीय बैठक लेंगे. सुबह 11.30 बजे शाह इंदौर के विजय नगर में बैठक लेंगे। दोपहर 2.30 बजे शाह सिटी सेंटर ग्वालियर में ग्वालियर चंबल संभाग की संभागीय बैठक करेंगे।
read more : MP NEWS : पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान, हम बच्चों की शिक्षा निशुल्क करेंगे और उन्हें आर्थिक मदद देंगे
बता दे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दोनों इंदौर में हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ बैठक लेने के साथ ही रैली भी करेंगे। दोपहर 12 बजे वे इंदौर में रैली करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:45 बजे कमलनाथ इंदौर कलेक्ट्रेट के पास जनसभा करेंगे. इंदौर में प्रत्याशियों के नामांकन में भी पीसीसी चीफ शामिल होंगे।
प्रत्याशियों का कराएंगे नामांकन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अपने प्रत्याशियों का नामांकन कराते नजर आएंगे। वह रविवार को सीहोर जिला के गोपालपुर में चुनाव प्रचार करते नजर आए। वहीं, कमलनाथ नाथ इंदौर में चुनावी अभियान शुरू करते हुए क्षेत्र में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे।