भोपाल। ELECTION 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा 2023 का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। इस विधानसभा चुनाव में भाई-भाई, चाचा-भतीजा, समधी-समधन एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वहीँ इसी कड़ी में भोपाल की उत्तर विधानसभा से एक ही परिवार के चाचा और भतीजे ने नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस ने आतिक अकील को भोपाल की उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है, वहीं टिकट कटने से नाराज आमिर अकील का कहना है कि कांग्रेस ने मेरे साथ छल किया है, क्योंकि मेरा लिस्ट में नाम था, आखिरी तक कमलनाथ यही कह रहे थे कि आपका नाम मेरी लिस्ट में है। बाद में मुझे ना देकर टिकट मेरे भतीजे को दे दिया है, मैं निर्दलीय फॉर्म भर रहा हूं मुझे क्षेत्र की जनता पर भरोसा है कि मैं चुनाव जीतूंगा।
वहीं दूसरी तरफ आतिक अकील का कहना है कि वह मेरे चाचा हैं और मेरे चाचा मेरे पिता का कहना मानते हैं, वह हमसे अलग नहीं हैं। मेरे पिता ने क्षेत्र की जनता के लिए सालों से कार्य किया है और हम आगे भी विकास करेंगे।