महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर भड़की चिंगारी अब पुणे तक पहुंच गई है। मराठा आरक्षण को लेकर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग को जाम कर दिया।
read more : INDIA Mumbai meet : आम चुनाव 2024 में मिलकर लड़ेंगी सभी पार्टियां, दो दिन की बैठक के बाद लिया गया संकल्प
इस दौरान उन्होंने पुणे के नवले पुल के पास पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर टायर जलाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों के प्रदर्शन से पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे राजमार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुई।सीएमओ के बयान में कहा गया है कि सीएम शिंदे ने मंगलवार सुबह जारांगे को फोन किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री शिंदे ने जारांगे को आश्वासन दिया कि मंत्रिमंडल की बैठक में मराठा समुदाय को कुनबी जाति प्रमाण पत्र जारी करने के बारे में ठोस निर्णय लेंगे।
क्या है मनोज जारांगे की मांग?
बता दें कि मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जारांगे बीते 25 अक्टूबर से जालना जिले के गांव में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उल्लेखनीय है कि मराठा समुदाय के लोग अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।