सुरेश पुरेंना. बलौदा बाजार : CG NEWS : जिले में खनिज विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहाँ कलेक्टोरेट परिसर से हाइवा ही गायब हो गया. विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर विभागों के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही हैं।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई, चैकिंग के दौरान कार से जब्त किए 5 लाख से ज्यादा का कैश, पूछताछ जारी
इसी क्रम में अवैध खनिज परिवहन की सूचना पर विभाग ने जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत पनगांव में देर रात अवैध खनिज परिवहन करते एक हाइवा जब्त किया। सुरक्षा दृष्टिकोण से हाइवा को जब्त कर कलेक्टोरेट परिसर में हाइवा को रखा गया था। लेकिन अगले दिन सुबह अधिकारियों को सूचना मिली कि जब्त हाइवा गायब है। आनन फानन में खनिज इंस्पेक्टर ने कार्रवाई के लिए कोतवाली थाना में शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पनगांव के पास खनिज विभाग ने रेत से भरी ट्रक जब्त कर कलेक्टर परिसर में लाकर खड़ा किया था, जो गायब हो गया है। यह ट्रक कौन ले गया, यह अभी तक पता नहीं चला है. वहीं खनिज विभाग की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह तो खड़ा कर ही रहा है, लेकिन कलेक्टर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता नजर आ रहा है कि चुनाव आचार संहिता के समय यह ट्रक गायब कैसे हो गई. साथ ही खनिज विभाग की भी लापरवाही सामने आ रही है।