कांकेर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी दौरे पर कांकेर पहुंचे थे, जहा पीएम विशाल आम सभा को जब संबोधित कर रहे थे तब उनकी नजर हजारों की भीड़ में एक बच्ची पर पड़ी जो अपने हाथो से पीएम मोदी को पेंटिंग बनाकर लाई थी और उसे अपने हाथो में लिए खड़ी थी, जैसे ही पीएम मोदी की नजर उस बच्ची पर पड़ी पीएम ने मंच से उस बच्ची को आवाज लगाई और पेंटिंग पुलिसकर्मी की मदद से अपने पास मंगवाई, पीएम ने मासूम बच्ची को इसके बाद बैठने को कहा और उस बच्ची से उसका पता भी मंगवाया और उसे चिट्ठी लिखने का वादा किया, पीएम के द्वारा मासूम बच्ची से बात करने के बाद अपना भाषण फिर से शुरू किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी को अपने हाथो से पेंटिंग बनाकर गिफ्ट करने वाली पांचवी कक्षा की छात्रा आकांक्षा ठाकुर से हमने बात की।
आकांक्षा ठाकुर कहती है कि उन्हें पीएम मोदी बहुत पसंद है ,वो हमेशा सबका भला सोचते है,आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि जब उनके पापा ने उन्हे बताया कि पीएम मोदी कांकेर आने वाले है तब उसने रात में ही अपने हाथो से करीब 3 घंटे की मेहनत से पीएम मोदी की पेंटिंग बनाई थी और जब पीएम मोदी ने उनकी पेंटिंग देखकर आवाज लगाई तो उनका दिल गदगद हो गया।