रायपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक ओर जहां पूरा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगर निकायों के कर्मचारी के साथ और भी अन्य विभागों के सपोर्टिंग स्टाफ लगे हुए हैं वहीं कुछ लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है।
अपनी ड्यूटी में लापरवाही के कारण रायपुर कलेक्टर ने 12 कर्मचारियों को नोटिस भेजा है, इन कर्मचारियों ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में लापरवाही बरती है जिसकी वजह से इन्हे नोटिस भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार कर्मचारी न तो कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में गए, न तो उन्होने मुख्यालय में इस बात की जानकारी दी। इस मामले में 3 दिन के भीतर नोडल अधिकारी को जवाब देना होगा। वरना जवाब नहीं देने पर इनका वेतन काट दिया जाएगा।