कोरबा। CG NEWS : विधानसभा चुनाव (assembly elections) के मतदान के लिए एक पखवाड़े का समय बाकी रह गया है। इसे ठीक पहले राजनीतिक दलों के नेताओं के दौर तेज हो गए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप (National spokesperson Akhilesh Pratap) का इसी कड़ी में कोरबा जिले में दौरा हुआ। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की सरकार को लंबे समय से परेशान कर रही है। इन सबके बावजूद है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार एक बार फिर बनेगी।
कोरबा आगमन के दौरान कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने 95 फीसदी घोषणाएं पूरी की है। 5 साल में बहुत सारे काम सरकार के द्वारा किए गए हैं । चुनाव केवल औपचारिकता है। लगभग तय हो गया है कि एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीते वर्षों में राज्य सरकार को केंद्र के द्वारा लगातार परेशान किया गया फिर भी उसने अपना अच्छा प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश प्रताप ने बताया कि इस दिशा में लगातार काम हो रहा है।
जातिगत जनगणना पर ध्यान नहीं देने को लेकर अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री और भाजपा पर निशाना साधने के साथ कहा की भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, अजीत दास महंत के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।