दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आप नेताओं ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया है। आज 4 नवंबर शनिवार को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान मस्तूरी और कवर्धा में रोड शो करेंगे।
read more : CG CRIME : नाबालिग समेत 3 शातिर चोर चढ़ें पुलिस के हत्थे, दो लाख से ज्यादा का माल बरामद
आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ की जनता अब बदलाव चाहती है। पूरा छत्तीसगढ़ दोनों मुख्यमंत्रियों के स्वागत के लिए तैयार है।प्रदेश की जनता अपने चहेते मुख्यमंत्रियों के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने वाली है। कोमल हुपेंडी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जनता के साथ हमेशा धोखा किया लेकिन अब जनता के पास आम आदमी पार्टी के तौर पर मजबूत विकल्प है और जनता हमें आशीर्वाद देने जा रही है।
पहले चरण के लिए तैयारी
एक तरफ पीएम मोदी राज्य में बीजेपी की सरकार दोबारा बने इसके लिए ताकत झोंक देंगे तो वहीं इस बार चुनाव में अपना दम दिखाने का वादा करने वाली आम आदमी पार्टी भी किसी से पीछे नहीं रहने की पूरी कोशिश करेगी. गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों तथा राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों की 20 सीटों में पहले चरण में तथा बाकि 70 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.