भूकंप का मिजाज ही ऐसा था कि कई लोगों की रात की नींद ही गायब हो गई। 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा। लेकिन दहशत बिहार-झारखंड के इलाके से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-हरियाणा तक महसूस की गई। भूकंप का झटका काफी देर तक महसूस हुआ। एक बार फिर से आगरा की धरती कांप उठी। शुक्रवार रात 11.50 बजे भूकंप आने से लोग हिल गए। अपार्टमेंट और कॉलोनी में रहने वाले लोग घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए।
read more EARTHQUAKE: म्यांमार में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई इतनी तीव्रता
जानकारी के मुताबिक देर रात 11.32 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद अचानक लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पटना के एक निवासी ने बताया, “मैं बेड पर लेटा हुआ था और कंपन होने लगा, पंखा भी हिल रहा था। मैं घर से बाहर निकल गया.” बता दें कि एक महीने में दिल्ली एनसीआर रीजन में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।