गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी के मद्देनजर प्रथम पंचायत् मंत्री एवं विधायक अमितेश शुक्ल ने आज गरियाबंद ज़िला मुख्यालय में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया.कार्यालय के उद्घाटन के पश्चयात् कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया इस अवसर पर विधायक अमितेश शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कार्यकर्तों को प्रोत्साहित करते हुए कहा आप सबकी मेहनत से ही कांग्रेस की जीत तय होगी पिछले बार आप सब के कड़ी मेहनत से है मुझे 58000 वोटो से जीत मिला था हम सबको एक हो कर कार्य करना है और जीत कर फिर से एक बार कांग्रेस की सरकार बनना है साथ ही श्री शुक्ल ने भाजपा पर निशाना सधाते हुए कहा भाजपा के घोषणा पत्र नाम का है वो सिर्फ़ घोषणा करती है घोषणा वीर है भाजपा , जनता उन पर विश्वास नहीं करती है जानता का विश्वास है तो सिर्फ़ भूपेश बघेल के साथ है जहां भाजपा की सरकार है वहाँ वे समर्थन मूल्य 3100 देते नहीं तो छत्तीसगढ़ में देने का सवाल ही नई उठता सिर्फ़ झूट का सहरा लेती है भाजपा जनता इनको पूरी तरीक़े से नकार चुकी इनका काम है लोगो को गुमराह करना और भर्मक स्थिति पैदा करना है
राजिम विधानसभा की जनता से किया गया हर घोषणा पूरा किया -अमितेश
मैंने घर बैठ कर घोषणा नहीं किया घोषणा गांव में जाकर किया और सारी घोषणायें पूरी भी कोरोना काल से लेकर आज तक जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते आए है ये जनता मेरे परिवार के सदस्य है 350 गांव के लोग मेरा परिवार है घोषणावीरो को सब समझ चुके है मेरे साथ साथ जनता चुनाव लड़ती है लोगो का विश्वास सिर्फ़ कांग्रेस के साथ है ना की घोषणावीरो के साथ
राजिम विधानसभा की जनता और शुक्ल परिवार के बीच एक पारिवारिक रिश्ता चला आ रहा है – साबिर भाई
वरिष्ठ कांग्रेसी साबिर भाई ने कहा शुक्ल परिवार और राजिम विधानसभा की जनता के बीच रिश्ता एक परिवार की तरह है मैंने इनके तीन पीढ़ियो ले साथ काम किया है जनता के प्रति श्याम भैया बिद्या भैया का रिश्ता देखते बनता था और उसी परंपरा को अमितेश भी परस्पर चलाते आ रहे है आज भी किसी गरीब का अगर तबियत ख़राब होता है और वो रायपुर पहुँच कर अगर अमितेश भैय्या को फ़ोन करते है तो वे तत्काल उनके इलाज के लिए हॉस्पिटल में संपर्क करते है और उनके बेहतर इलाज के लिए डॉ से बात करते है मैंने देखा है उनको ये कहते हुए हमारे इलाक़े से आया हूँआ हर व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य है किसी भी चीज की कमी नहीं होनी चाहिए साथ ही श्री साबिर भाई ने अमितेश शुक्ला को आने वाले समय में मंत्री बनने को लेकर कहा अबकी बार जीत के साथ भैया का मंत्री बनना भी तय है
इस दौरान ये रहे उपस्थित – वरिष्ठ कांग्रेसी साबिर भाई राम कुमार वर्मा ओम राठौर सेवा गुप्ता हाफिज ख़ान प्रेम सोनवानी राजेश साहू चन्द्रभूषण चौहान महेंद्रू राजपूत मुक्कू रामटेके नंदनी त्रिपाठी पार्षद पद्ममा बाई यादव प्रतिभा पटेल नीतू देवदास विमला साहू जैनब बी मनीष धुर्व गैन्द लाल सिन्हा जूनेद ख़ान अजय मंडल नरेंद्र सिन्हा भानु राम सिन्हा एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे