नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षा आयोजित किए जाने की अनुमति दे दी गई है, जिसके बाद कई प्रवेश परीक्षा कराए गए हैं। लेकिन इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए परीक्षा आयोजित करते समय निवारक उपायों पर संशोधित एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की है।
जारी निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान छह फीट की सामाजिक दूरी को बरकरार रखा जाए। परीक्षा के दौरान ग्लव्स और मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए। हाथों को सैनिटाइजर से साफ किया जाए और अगर वे गंदे नहीं हैं, तो भी साबुन से उन्हें धोया जाए। जहां तक संभव हो सके हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए।
Health ministry issues Revised SOP on preventive measures to be followed while conducting examinations to contain the spread of #COVID19.https://t.co/7SXmJn5Ofb pic.twitter.com/TBPYuAkVQL
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 10, 2020