नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है। यह फैसला युवराज ने पंजाब क्रिकेट संघ के अनुरोध पर किया है। आपको बता दें कि युवराज विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे और पिछले साल जून में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी।
also read : कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही मरीज ने फांसी लगा कर की आत्महत्या… 3 दिन से था अस्पताल में भर्ती… अब रिपोर्ट आई पॉजिटिव
पीसीए सचिव पुनीत बाली ने युवराज को सबसे पहले संन्यास से वापसी करने की पेशकश की थी। युवराज ने कहा, ‘शुरू में मैं इस पेशकश को स्वीकार करने के बारे में निश्चित नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं घरेलू क्रिकेट खेलना बंद कर चुका था, हालांकि मैं दुनियाभर में अन्य घरेलू फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखना चाहता था, अगर मुझे बीसीसीआई से अनुमति मिल जाती।‘ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं मिस्टर बाली के अनुरोध की अनदेखी नहीं कर सका। मैंने इस पर काफी सोच विचार किया, करीब से तीन से चार हफ्तों तक और यह लगभग ऐसा ही था कि अंत में मुझे सोचा समझा फैसला लेने की जरूरत नहीं थी।’
also read : बेटे के साथ मिलकर भाई ने भाई पर किया कुल्हाड़ी से हमला… हाथ पाँव काट कर किया बुरी तरह घायल… अस्पताल में हुई मौत
बाली ने मीडिया से कहा कि युवराज ने इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लिखा है। उन्होंने खुलासा किया, ‘मैं जानता हूं कि उन्होंने संन्यास से वापसी करने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को एक पत्र लिखा है।’ उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें टीम में चाहते हैं और वह जिस तरह से युवा लड़कों के मेंटर रहे हैं, वह शानदार है। मैंने उनसे कहा कि कृपया अपनी जिंदगी का कम से कम एक और साल पंजाब क्रिकेट को दे दो।’ बाली ने कहा, ‘पंजाब क्रिकेट को उनकी जरूरत है। बतौर खिलाड़ी और मेंटर उनमें अभी देने के लिए काफी कुछ है। मैं जानता हूं कि दो हफ्ते पहले उन्होंने दादा को लिखा है। इसका जवाब भी अब तक आ गया होगा।’