मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार की तैयारी तेज कर दी है। प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में जुटेंगे।
CM शिवराज के ताबड़तोड़ दौरे जारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11.15 बजे नरसिंहपुर जिले के तेदुंखेड़ा, दोपहर 12.35 बजे गोटेगांव, दोपहर 1.55 बजे छिंदवाडा के हर्रई, दोपहर 3.40 बजे सागर जिले के नरियावली में स्थानीय कार्यक्रमों व जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4.55 बजे सागर के स्थानीय कार्यक्रमों व रोड शो में शामिल होंगे। शाम 6.50 बजे रायसेन के बेगमगंज में स्थानीय कार्यक्रमों व जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 9.10 बजे रायसेन में रोड शो और स्वागत होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाजापुर, देवास और भोपाल जिले के चुनाव प्रचार पर रहेंगे । शाजापुर,देवास और भोपाल जिले की विधानसभाओं में रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दे शाजापुर जिले के शुजालपुर ,कालापीपल में जनसभा को संबोधित करेंगे, देवास जिले की खातेगांव और सोनकच्छ में जनसभा के बाद भोपाल जिले के बैरसिया में जनसभा को संबोधित करेंगे योगी फिर शाम 6 बजे बैरागढ में रथ रोड शो कर शाम 6.45 बजे जनसभा को संबोधित करें
मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मध्य प्रदेश आएंगे। वे दोपहर 2:00 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से थाटीपुर प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2:30 बजे से थाटीपुर दशहरा मैदान ग्वालियर ईस्ट में जनसभा, शाम 4:00 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से भोपाल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान, शाम 4:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट से सभा स्थल के लिए प्रस्थान, शाम 5:15 बजे भोपाल मध्य विधानसभा में 12 नंबर मल्टी ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6:30 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
जेपी नड्डा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 11.30 बजे खरगोन जिले के बड़वाह में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.30 बजे बडवाह से रथ द्वारा चलकर कतर गांव पहुंचकर दोपहर 1.50 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.35 बजे महेश्वर विधानसभा के मंडलेश्वर में रथसभा करने के बाद रथ द्वारा स्नेह यात्रा के तहत दोपहर 4.25 बजे चोली में पहुंचेंगे। सोमाखेडी फाटा, बागरदा, जामगेट होते हुए इंदौर जिले की महू विधानसभा के मैन पहुंचेंगे। जेपी नड्डा बडगोंडा से गवली पलासिया होते हुए शाम 7.30 बजे महू मार्केट पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद पिगडंबर होते हुए राऊ विधानसभा में प्रवेश करेंगे। राऊ गोल चौराहा, मित्तल साल्वेंट होते हुए रात्रि 9.05 बजे राऊ चौराहा पहुंचकर रथसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद श्रमिक कालोनी, सिलिकॉन सिटी होते हुए रात्रि 9.30 बजे राजेंद्र नगर पहुंचकर रथसभा को संबोधित करेंगे।