मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है। उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी से जुड़ने के बाद आशा रनौत ने कहा कि कंगना के साथ जो हुआ, उसके बाद बीजेपी में आना ही पड़ा। आशा रनौत ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है।
उन्होंने आगे कहा सरकार की ओर से कंगना को वाई प्लस सिक्योरिटी देने और जयराम सरकार द्वारा भी सुरक्षा देने के बाद हम भाजपा के हो गए हैं। यह बात कंगना की मां आशा रनोट ने कही। भाजपा नेता और कार्यकर्ता हिमाचल के जिला मंडी में भांबला स्थित कंगना के पैतृक घर पर पहुंचे थे। इस दौरान कंगना की मां से मिले और उन्हें एहसास दिलाया कि पूरा देश कंगना के साथ है और उन्हें जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है। कंगना हिमाचल प्रदेश की निडर बेटी है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
ALSO READ – LOCKDOWN : प्रदेश के इस इलाके में 10 से 14 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन… कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए… दुकानदारों ने स्वेच्छा से लिया ये बड़ा फैसला
कंगना रनौत के मुंबई स्थित दफ्तर पर BMC की कार्रवाई के बाद आशा रनौत ने बुधवार को शिवसेना पर जोरदार हमला बोला था। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे आज आपने मेरी बेटी कंगना के ऑफिस पर नहीं, बल्कि अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की आत्मा पर घाव किया है।
ALSO READ – प्यार में मिला धोका…. फिर 12 साल की नाबालिग बच्ची ने लगा लिया मौत को गले… सुसाइड नोट में लिखी ये बाते…