नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति 2020 पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर के शिक्षकों से बात करेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए स्कूलों के एजुकेशन सिस्टम में होने वाले बदलावों को लेकर पीएम मोदी आज देशभर के शिक्षकों से चर्चा करेंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से नई शिक्षा नीति को देशभर के स्कूलों तक पहुंचाने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के जरिए देशभर के स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को वर्चुअल जोड़ा जा रहा है। उनके साथ नई शिक्षा नीति को लेकर बाचतीच की जा रही है। उनके मन में उठ रहे सवालों पर चर्चा की जा रही है। इस शिक्षा नीति के कारण पढ़ाई में आने वाले बदलावों पर चर्चा की जा रही है।
आज इसी कड़ी में पीएम मोदी देशभर के शिक्षकों को संबोधित करेंगे। इससे पहले 7 सितंबर को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर राज्यपालों और राज्यों के शिक्षा मंत्रियों से बातचीत की। उन्होंने शिक्षा नीति को लागू करने का रोडमैप शेयर किया और इसे लागू करने के लिए लचीलापन लाने की बात कही। आज एक बार फिर से पीएम मोदी वर्चुअली देश के शिक्षकों को संबोधित करेंगे।