BIG NEWS : इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा पट्टी में समूह के एंटी टैंक मिसाइल अभियानों के लिए जिम्मेदार हमास के एक वरिष्ठ कमांडर को मार गिराया है। इस हमले में सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में हमास की एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख इब्राहिम अबू-मघसिब को आईएसए और आईडीएफ खुफिया जानकारी के आधार पर एक लड़ाकू जेट हमले में मार गिराया गया।
इन्हें भी पढ़ें : International News : उत्तरी गाजा के अंदरुनी इलाकों तक पहुंची इजराइली सेना, अब तक 8,000 लोगों की मौत, अस्पतालों के समीप किए हवाई हमले
इजराइली आर्मी लगातार जमीनी और हवाई हमले कर रही है। गुरुवार भी इजराइल की सेना ने एक बड़े कमांडर को मार गिराया था। इजराइल अब नई स्ट्रेटेजी अपना रहा है। उत्तरी गाजा को पहले अलग थलग किया, फिर उत्तरी गाजा पर लगातार हमले कर रहा है। इजराइली सेना ने कल भी बुधवार को भी 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए कातिलाना हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया था। हमास ने उसे हमले की बड़ी जिम्मेदारी दी थी। जिना हमास के लिए रॉकेट और असलाह के प्रोडक्शन का मास्टरमाइंड था।
हमास की ओर से 7 अक्तूबर को इजराइल पर हुए हमले में 1400 से ज्यादा इजराइलियों की जान जा चुकी है। वहीं हजारों लोग घायल हुए हैं, जबकि 200 से ज्यादा इस्राइल के नागरिकों को हमास ने बंधक बनाया है।
इजराइली आर्मी के अनुसार आईडीएफ गाजा में अंदर घुसकर जमीनी हमले कर रही है। इसमें आतंकियों को चुन चुनकर मारा जा रहा है। साथ ही आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त किया जा रहा है। ऐसे ही एक हमले में अबु जिना को मार गिराया गया।