दिल्ली। लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) के बंदरगाह (Beirut port) पर गुरुवार को एक बार फिर भयानक आग लग गई। बेरूत पोर्ट पर एक महीने में यह दूसरा बड़ा हादसा है। आग के कारण पोर्ट पर ऊंची-ऊंची लपटें उठती हुई देखीं गई हैं। हालांकि फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सेना के अधिकारियों के अनुसार, गोदाम में लगे ऑयल और टायरों में आग लगने के कारण यह घटना हुई है। धुएं के उठते तेज गुबार ने लोगों को एक माह पहले के हादसे की याद ताजा कर दी है।
उल्लेखनीय है कि 4 अगस्त को लेबनान की राजधानी को एक शक्तिशाली विस्फोट से हिला दिया था। जिसके बाद बेरूत के बंदरगाह से मीलों की दूरी पर झटके महसूस किए गए थे जबकि बंदरगाह क्षेत्र से सटे संपूर्ण जिले नष्ट हो गए।विस्फोट में कम से कम 190 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। जबकि दो हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। लेबनान के इतिहास में इस सबसे बड़ी घटना के बाद पूरी संसद ने इस्तीफा दे दिया था।
लेबनानी सेना ने एक बयान में कहा है कि इस घटना के स्थान पर “14 से 22 अगस्त के बीच हाइड्रोक्लोरिक एसिड वाले 25 कंटेनर मिले हैं, साथ ही 54 कंटेनर मिले हैं, जिनमें अन्य रसायन थे। इनमें रिसाव हो सकता है।” जिसकी वजह से यह ब्लास्ट हुआ था।