वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मुकाबले में भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेल जाएगा। यह वर्ल्ड कप लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला होगा
read more: WORLD CUP 2023: बड़ा झटका: वर्ल्ड कप के बीच ICC ने भारत के पड़ोसी देश को किया सस्पेंड, इस बड़ी वजह से मिली सजा
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ’डॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बॉस डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. सपाट पिच और छोटी बाउंड्री की वजह से यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा गेंदबाजों पर ज्यादा होता है. हालांकि, तेज गेंदबाजों को शुरुआत में सीम मूवमेंट और अतिरिक्त उछाल मिलने की उम्मीद है. लेकिन कुछ मैचों में स्पिनरों को भी विकेट से मदद मिली है. यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।