रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, उठाकर गोवर्धन पर्वत, ब्रज को लिया बचाए, जिसकी रक्षा करे सांवरा, उसको कौन डुबाए।प्रकृति की उपासना एवं गौरक्षा के प्रतीक पर्व गोवर्धन पूजा की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण की कृपा आप सभी पर बनी रहे, सभी के जीवन में अपार सुख-समृद्धि का संचार हो, यही कामना करता हूँ।
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा मनाई जाती है। इस दिन घरों में गोवर्धन पर्वत बनाया जाता है और भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा बनाई जाती है। इसके बाद शाम के समय गोवर्धन पर्वत और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा होती है और उन्हें अन्नकूट और कढ़ी चावल का भोग लगाया जाता है।