दीनदयाल शर्मा/ सक्ती। CG NEWS : सक्ती विधानसभा क्षेत्र विकास के लिए नहीं बल्कि वसूली के लिए जाना जाता है, यहां का वर्तमान प्रतिनिधि जनता को डराने धमकाने के लिए जाना जाता है। सब्जी बेचने वाला हो या छोटा बड़ा व्यापारी हो सब कांग्रेस सरकार के वसूली अभियान से त्रस्त है। उक्त बातें केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने आज 14 नवंबर को सक्ती में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार राज्य में पुलिस बल का प्रयोग कर भाजपा के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है लेकिन जब तक जनता जनार्दन हमारे साथ है कोई माई का लाल हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा प्रशासन का दुरूपयोग सत्ता पाने के लिए किया है, इसका सबसे बड़ा प्रमाण कांग्रेस सरकार द्वारा देश में इमरजेंसी का लगाया जाना है। कांग्रेस ने तंत्र को जनता और लोकतंत्र के खिलाफ इस्तेमाल कर सत्ता का दुरूपयोग करते चली आ रही है। लेकिन अब जनता जाग गयी है और ऐसे लोगों को हमेशा ही धूल चटाई है। अब वक्त आया है ऐसे लोगों को सबक सिखाने का, कांग्रेस सरकार में जहरीली शराब से न जाने कितने मौते हुई है जब सरकार द्वारा शराब बाटी जाती है तो इससे किसी गरीब परिवार का ही नुकसान होता है। यह सरकार मेहनतकश परिवार के बच्चों को नशा जैसे बुरी लत से ग्रसित कर रहा है।
केन्द्र सरकार ने कोरोना काल में न सिर्फ अपने देश को बल्कि कई देशों को वेक्सिन भेजकर लोगों की जान बचाने का काम किया है, उस समय कांग्रेस की सरकार द्वारा गरीबों को मौत के घाट उतारने यह भ्रम फैलाया जा रहा था कि मोदी वाली वेक्सिन मत लगाओं तब मोदी जी ने खुद अपने को वेक्सिन लगाकर देशवासियों को भरोसा दिलाया। उस समय अगर देश का रिमोट सोनिया राहूल के हाथ में होता तो आम जनता का क्या होता? अब समय आ गया है साथियों कमल का बटन दबाओ आशीर्वाद देकर खिलावन को जिताओ और कांग्रेस को अच्छा वाला इंजेक्शन लगाओं। इस अवसर पर प्रत्याशी खिलावन साहू ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार में उनके कार्यकर्ताओं को ठेकेदारी के माध्यम से कमाई का जरिया दिया गया है और काम में गुणवत्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं एक किसान परिवार का और आपके सक्ती विधानसभा क्षेत्र का मूल निवासी हूं मुझे वोट देंगे तो पूरे क्षेत्र में हमेशा उपलब्ध रहते हुए जनता की सेवा में सदैव ही तत्पर रहूंगा।
विदित हो कि विधानसभा चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में है। ऐसे में आज 14 नवंबर को भाजपा के स्टार प्रचारक केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सक्ती पहुंचकर एक बड़े जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी को बहुमत से जीत दिलाकर विधायक बनाने की अपील की है। इस अवसर पर पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, विद्या सिदार, रामावतार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, रमेश सिंघानिया चूड़ामणि राठौर, सिद्धेश्वरी सिंह, रामनरेश यादव, संजय रामचंद्र, अंकित अग्रवाल, अमन डालमिया पिंटू यादव प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर अभिषेक गोलू शर्मा, आशा साव, चिराग अग्रवाल लाली आदि विशेष रूप से मंचासीन रहे।